loader

Shayari Messages

277 Messages

Message Pitara

कोई पूछता नहीं मेरे दर्द को गहराई के साथ,
पर दवा हर कोई दे जाता है नसीहत के साथ।।

कभी कभी "मजबूत हाथों" से पकड़ी हुई, "उँगलियाँ" भी छूट जाती हैं...;
क्योकि "रिश्ते" ताकत से नही दिल से निभाये जाते हैं...!

🙏कुछ तो बेहतर हुई है हवा इन दिनों मेरे हिंदुस्तान की,

💕आशिकी अब हुस्न से ज्यादा मुल्क से की जाने लगी है

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

तेरे मुस्कुराने का असर मेरी सेहत पर होता है,
और लोग मुझसे पूछते है दवा का नाम क्या है।

ख़्वाब टूटे हैं मगर हौंसले ज़िन्दा हैं,,,
हम वो हैं जहां मुश्किलें शर्मिंदा हैं,,,!

💘दुनिया में बहूत से लोग है
शायद मेरे जैसा कोई नहीं😭
जिसके चाहने वाले 💖तो बहूत है पर
अपनाने💔 वाला कोई नहीं..😢😢

उल्फ़त के मारों से
      ना पूछो आलम-ए-इंतज़ार का.....!

पतझड़ सी है ज़िन्दगी
        और ख्याल है बहारो का......!!

आग तो हम भी लगा दें दिलों में, अपनी शायरी से,,

पर डरते हैं, किसी को हमसे इश्क़ न हो जाए

वफ़ा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफ़ा देनी चाही तो पता चला...
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे।

मैं फिर इक हंसती हुई सुबह उसे लाकर दूं
वो रात मेरी याद में गुजारे तो सही

आसान नहीं है शायर बनना दोस्तो,
शब्द जोड़ने से पहले दिल टूटना ज़रूरी है।💔

कुछ फूल गिर के टूट रहे थे ज़मीन पर,
कपड़ा न तान पाये हम कपड़ों के शहर में

अन्धेरा वहां नही जहां तन गरीब है
अन्धेरा वहां है जहां मन गरीब है

जिन्दगी की हकीकत को बस इतना जाना हैं
दर्द में अकेले और खुशियो में जमाना हैं..

गुज़ारिशें थक न जायें  कहीं मिन्नते करते करते.....!
कभी तो दुआ की तरह आ के तूम थाम लो मुझे.....!!

हर किसी की नसीब में कहाँ लिखी हैं चाहतें।
कुछ लोग दुनिया में आते है तन्हाईयों की लिए।

कुछ तो शराफत सीख ले, ऐ इश्क़ शराब से

बोतल पे लिखा तो होता है, मैं जानलेवा हूँ

क्या खूब लिखा है एक गरीब कुम्हार ने,🙏


बना कर दिये मिट्टी के,
जरा सी आस पाली है,
खरीद लो मेहनत मेरी,
मेरे घर भी दिवाली है,🙏

👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ

Show More

👌किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है;
.
. .. जिंदगी मे २ मिनट कोई मेरे पास ना बैठा.. , आज सब मेरे पास बैठे जा रहे थे.. .
.
. .. कोई तौहफा ना मिला आज तक.. , और आज फूल-ही-फूल दिये जा रहे थे.. .
.
. .. तरस गये थे हम किसी एक हाथ के लिये.. , और आज कंधे पे कंधे दिये जा रहे थे.. .
.
. .. दो कदम साथ चलने को तैयार न था कोई.. , और आज काफिला बन साथ चले जा रहे थे.. .
.
. .. आज पता चला मुझे कि "मौत" कितनी हसीन होती है.. . कम्बख्त. . . हम तो यूँही 'जिंदगी' जीये जा रहे थे.. . .............!!👌

लोग मेरी मुस्कान का राज पुछते हैं क्योंकि मैंने कभी दर्द की नुमाइश नहीं की

जिंदगी से जो मिला कबूल किया किसी चीज की फरमाइश नहीं की

मुश्किल है समझ पाना मुझे क्योंकि जीने के अलग है अंदाज मेरे

जब जहां जो मिला अपना लिया ना मिला उसकी ख्वाहिश नहीं की।

छोड़ तो दूँ मैं लिखना अभी के अभी...
मगर किसी की सांसें चलती है लफ्जों से मेरी...

वो बोलते रहे, हम सुनते रहे,
जवाब आँखों में था, हम लब्ज़ो में ढूंढते रहे

कितना दूर निकल गए रिश्ते निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने अपनों को पाते पाते,
लोग कहते है दर्द है मेरे दिल में,
और हम थक गये मुस्कुराते मुस्कुराते.

😎😎😎हाथ में टच फ़ोन📱, बस स्टेटस के लिये अच्छा है,
सबके टच में रहो, जींदगी के लिये ज्यादा अच्छा है.😎😎

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard