loader

Festival Messages

A festival is an event ordinarily celebrated by a community and centering on some characteristic aspect of that community and its religion or cultures. It is often marked as a local or national holiday, mela

549 Messages

ज्योति जी ने बेटे को फ़ोन किया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ ज़रूरी काम है।"😐
.
.
.
.
"मम्मी, ऑफ़िस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।"🥺
.
.
.
ज्योति जी "वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, ब

Show More

ज्योति जी ने बेटे को फ़ोन किया, "बेटा, इस मंगलवार को छुट्टी लेकर घर आ जाना, कुछ ज़रूरी काम है।"😐
.
.
.
.
"मम्मी, ऑफ़िस में बहुत काम है, बॉस छुट्टी नहीं देगा।"🥺
.
.
.
ज्योति जी "वो एक रिश्ता आया था तुम्हारे लिये, बड़ी सुंदर लड़की है, सोच रही थी कि एक बार तुम दोनों मिल लेते तो..."😊
.
.
.
"अरे माँ, बस इतनी सी बात, तुम कहो और मैं ना आऊँ, ऐसा हो सकता है भला..???" 😍

मन में फूट रहे लड्डूओं की आवाज छिपाते हुए बेटे जी ने जवाब दिया।🥰
.
.
बॉस को किसी तरह टोपी पहनाकर, रात को बेटा घर  पहुँचा।🥱
.
.
माँ ज्योति ने कुछ ज्यादा बात नहीं की, बस खाना परोसा और दूसरे दिन जल्दी उठ जाने को कहा।🤤
.
.
सुबह के 4 बजे तक तो नींद बेटे की आँखों से कोसों दूर थी, मोबाइल के अलार्म के साथ ही नींद खुली।😑
.
.
माँ ने चाय देते हुए कहा, "बाथरूम में कपड़े रखे हैं, बदलकर आ जाओ।"🤷
.
.
बाथरूम में पुरानी टी-शर्ट और शॉर्ट्स देखकर बेटे का दिमाग ठनका, 😮
.
.
बाहर आकर बेटे नें पूछा पुराने कपड़े??
माँ ने मनोरम मुस्कान बिखेरते हुए कहा,
 "घर की सफाई का बोलती तो तू काम का बहाना बनाकर टाल देता,...  💁

चल अब जल्दी से ये लंबा वाला झाड़ू उठा
तेरे पापा भी बहाने बना कर समाज की मीटिंग में गए है वो भी लड़की की माँ से  मिलने के नाम पर आ रहे है 😎

दीवार के कोने साफ कर, बहुत जाले हो गये हैं।

महिलायें दीपावली टिप्स समझ सकती हैं 🙏🙏
😂😂🤣

Message Pitara

आरती

कूष्माण्डा जय जग सुखदानी। मुझ पर दया करो महारानी॥
पिङ्गला ज्वालामुखी निराली। शाकम्बरी माँ भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे। भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा। स्वीकारो प्र

Show More

आरती

कूष्माण्डा जय जग सुखदानी। मुझ पर दया करो महारानी॥
पिङ्गला ज्वालामुखी निराली। शाकम्बरी माँ भोली भाली॥
लाखों नाम निराले तेरे। भक्त कई मतवाले तेरे॥
भीमा पर्वत पर है डेरा। स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥
सबकी सुनती हो जगदम्बे। सुख पहुँचती हो माँ अम्बे॥
तेरे दर्शन का मैं प्यासा। पूर्ण कर दो मेरी आशा॥
माँ के मन में ममता भारी। क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥
तेरे दर पर किया है डेरा। दूर करो माँ संकट मेरा॥
मेरे कारज पूरे कर दो। मेरे तुम भंडारे भर दो॥
तेरा दास तुझे ही ध्याए। भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥

Message Pitara

तुमसे प्रीत लगाके एक बात सीखी हैं मेरी मैया....
तेरे प्रेम में उलझेंगे नहीं तो सुलझेंगे कैसे
तेरे चरणों में बिखरेँगे नहीं तो निखरेंगे कैसे....
🌹🚩जय शैलपुत्री मैया की 🚩🌹

Message Pitara

नवरात्र के नौ दिन मां को चढ़ाएं यह नौ फूल, होगी मनोकामना पूरी

नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है. नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स

Show More

नवरात्र के नौ दिन मां को चढ़ाएं यह नौ फूल, होगी मनोकामना पूरी

नवरात्रि के पर्व का विशेष महत्व है. हिंदू धर्म में मां दुर्गा को शक्ति का प्रतीक माना गया है. नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ अलग-अलग स्वरूपों की आराधना की जाती है. मान्यता है कि नवरात्रि पर मां दुर्गा की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में सुख समृद्धि आती है और भक्त की सारी मनोकामना पूरी होती हैं. नवरात्रि में देवी मां के चरणों में किसी भी तरह का फूल चढ़ाने की जगह, अगर आप उन फूलों को देवी मां को अर्पित करेंगे, जो उनको बेहद प्रिय है. तो चलिए जानते हैं कि माता को नवरात्रि के नौ दिन कौन से फूल चढ़ाने चाहिए.

पहले दिन:-
••••••••••
नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की आराधना की जाती है. मां शैलपुत्री को गुड़हल का लाल फूल और सफेद कनेर का फूल बहुत पसंद है. इसलिए पहले दिन मां को गुड़हल या कनेर का फूल अर्पित करें.

दूसरे दिन:-
------------
नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है. मां ब्रह्मचारिणी को गुलदाउदी का फूल और वटवृक्ष के फूल काफी पसंद हैं. इसलिए मां के चरणों में इन फूलों को अर्पित करें. इससे घर-परिवार में खुशहाली आती है.

तीसरे दिन:-
~~~
नवरात्रि के तीसरे दिन मां दुर्गा के चंद्रघंटा स्वरूप को पूजा जाता है. इस दिन आप मां चंद्रघंटा को कमल का फूल और शंखपुष्पी का फूल अर्पित कर सकते हैं. ये फूल मां को काफी पसंद हैं. कहा जाता है इससे जीवन में जल्दी सफलता मिलती है.

चौथे दिन:-
""""""""""""
नवरात्रि का चौथा दिन होता है मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप के नाम. इस दिन मां की पसंद के अनुसार उनको चमेली का फूल या पीले रंग का कोई भी फूल चढ़ाना चाहिए. इससे मां अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद देती हैं.

पांचवें दिन:-
÷÷÷÷÷÷÷÷
नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है. मां को पीले रंग के फूल बहुत पसंद हैं इसलिए उनको पीले रंग के कोई भी फूल अर्पित करने से मां खुश होती हैं और सुख-सम्पन्नता का आशीर्वाद देती हैं.

छठे दिन:-
:::::::::::::::
नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की आराधना होती है. मां कात्यायनी को गेंदे का फूल और बेर के पेड़ का फूल काफी भाता है. इसलिए उनके चरणों में इन फूलों को चढ़ाने से मां की विशेष कृपा प्राप्त होती है.

सातवें दिन:-
^°^°^°^°^°^
नवरात्रि के सातवें दिन मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा-अर्चना की जाती है. मां कालरात्रि को नीले रंग का कृष्ण कमल का फूल बहुत अधिक प्रिय है. इसलिए आप उनको ये फूल और इसे न मिलने की स्थिति में कोई भी नीला फूल चढ़ा सकते हैं.

आठवें दिन:-
°°°°°°°°°°°
नवरात्रि के आठवें दिन पूजा जाता है मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप को. जिनको मोगरे का फूल खासतौर पर काफी पसंद है. इसलिए मां के चरणों में इस फूल को अर्पित करें. इससे मां की कृपा घर-परिवार पर बनी रहती है.

नौवें दिन:-
*********
नवरात्रि के नौवें दिन मां दुर्गा के सिद्धिदात्री स्वरूप की आराधना की जाती है. मां को चंपा और गुड़हल का फूल बेहद प्रिय है. मां सिद्धिदात्री के चरणों में इस फूल को चढ़ाने से मां प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती है।

May this festival of light bring you lots of love , peace and prosperity! You hold the light within. Happy Diwali

Lets celebrate this Diwali with the hope that the days ahead brings more success, strength, happiness, health, wisdom and all other things that we’ve wished for. Happy Diwali

Spread and share light and love this diwali. Wishing you a happy and prosperous diwali from my heart.On this auspicious day, let’s celebrate the joyous festival of lights and may prosperity and happiness illuminate your life ahead. Happy Diwali

May millions of lamps illuminate your life with endless joy, prosperity,health & wealth forever Wishing you and your family a very “HAPPY DIWALI”

Have a wonderful diwali and blast away your sadness and spread the joy of love and light. Warm wishes on diwali.

Light a lamp to reduce darkness, Pray to God to give us strength, Distribute sweets to eliminate bitterness, Spread a message of love and happiness all around Wish you a safe Diwali !!

Wishing you a Diwali that brings Happiness, prosperity and joy To you and all your family.

ये दिवाली आपके जीवन में खुशियों की बरसात लाए, धन और शौहरत की बौछार करे, दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!

कह दो अँधेरों से……!!!
कहीं और घर बना लें ,
साहेब….!!!
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आने वाला है ।
।। दीपावली की अग्रिम शुभकामनाऐं ।।

तीन लोग आपका नंबर मांग रहे है ,मैंने नहीं दिया |
पर आपके घर का पता दे दिया है |
वो “दिवाली” के दिन आयेंगे |
उनके नाम है ‘
सुख |
शांति |
सम्रुद्धि |

हवाओं के साथ अरमान भेजा हैं ,  नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा हैं
फुर्सत मिले तो कबूल कर लेना , हमने आपको सबसे पहले
दिवाली का ” राम राम ” भेजा हैं

ग्रुप में सब से निवेदन है कि,
दीपावली के अवसर पर
किसी भी प्रकार की मिठाई के चित्र ना भेजें।
मोबाइल में चींटियाँ घुस जाती हैं।
मिठाई का डब्बा सीधे घर ही पहुंचा दें।
कष्ट के लिये क्षमा।

I wish everyone a joyous Diwali celebration and a healthy year ahead that allows us to cast off all negative feelings and carry on with a positive spirit to spread our collective lights in service to our community.

दीपावली स्पेश्यल
पति :- अर्ज करता हूँ कि

जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई

पत्नी :-
घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!

Diwali is a festival full of sweet, childhood memories. The sky is full of fireworks. Mouth is full of sweets. House full of diyas and hearts full of joy. Wishing you all a very happy Diwali.

बीत गई होली..
देकर अपने निशां..
रंगे चेहरे..रंगी दीवारें..
रंगे फर्श..रंगी बाल्टियां..
रंगी गलियां..और बाजार
लेकर ये पक्का वादा..
कि मैं आऊंगी अगले बरस..
तब तलक...ये उत्साह..
ये उमंग..ये प्रीत के रंग...
अपने दिलों में बनाए रखियेगा !!
आपके जीवन का हर पल मंगलमय हो ।
🙏🙏

रंगो से नही.. रंग बदलने वालो से बचे.

आपको और आपके पूरे परिवार को होली पर्व की हार्दिक शुभामनाएं।

           🙏🏻 _शुभ होली _ 🙏🏻
      🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

रंगो का त्योहार है होली ख़ुशी ख़ुशी माना लेना, हम थोड़ा दूर है आपसे, ज़रा गुलाल हमारी तरफ़ से भी लगा लेना..!!

शुभ होली

होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां     मिले     अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान     मिले,
और      बढे        सत्कार ||
       शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
        शुभ

Show More

होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां     मिले     अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान     मिले,
और      बढे        सत्कार ||
       शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
        शुभ-शुभ     रहे       विचार |
        उत्साह.   बढे  चित चेतन में,
        निर्मल      रहे        आचार ||
सफलतायें नित  नयी मिले,
बधाई                बारम्बार |
मंगलमय हो काज  आपके,
सुखी       रहे      परिवार ||

आप और आपके परिवार को  "होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं"

May your life be coloured with the hues of happiness,
Enjoy the festival spirit and the music of celebration........

Happy Holi🔫🔫🔫

Burn all negativity & bring all positivity in life. Celebrate this Holi with vibrant colors ― Happy Holi

Following (0)

Followers (0)

Popular tags

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard