loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 13

5804 Messages

रंगो से नही.. रंग बदलने वालो से बचे.

आपको और आपके पूरे परिवार को होली पर्व की हार्दिक शुभामनाएं।

           🙏🏻 _शुभ होली _ 🙏🏻
      🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈🌈

रंगो का त्योहार है होली ख़ुशी ख़ुशी माना लेना, हम थोड़ा दूर है आपसे, ज़रा गुलाल हमारी तरफ़ से भी लगा लेना..!!

शुभ होली

होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां     मिले     अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान     मिले,
और      बढे        सत्कार ||
       शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
        शुभ

Show More

होली की हर्षित बेला पर,
खुशियां     मिले     अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान     मिले,
और      बढे        सत्कार ||
       शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
        शुभ-शुभ     रहे       विचार |
        उत्साह.   बढे  चित चेतन में,
        निर्मल      रहे        आचार ||
सफलतायें नित  नयी मिले,
बधाई                बारम्बार |
मंगलमय हो काज  आपके,
सुखी       रहे      परिवार ||

आप और आपके परिवार को  "होली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं"

May your life be coloured with the hues of happiness,
Enjoy the festival spirit and the music of celebration........

Happy Holi🔫🔫🔫

Burn all negativity & bring all positivity in life. Celebrate this Holi with vibrant colors ― Happy Holi

May God gift you all the colors of life,
colors of joy, colors of happiness,
colors of friendship, colors of love
and all other colors you
want to paint in your life.
Happy Holi 🎨🎨🎨🎨

होली के ख़ूबसूरत रंगो की तरह आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ़ से बहुत-बहुत रंगो भरी उमंगों भरी शुभकामनाएँ

तिल भर भी चरण शरण से दूरी ना हो, तिल भर भी श्री ठाकुर जी के स्वरुप की विस्मृति ना हो, तिल भर भी नाम सेवा ना छूटे, तिल भर भी श्री जी की रूप माधुरी से हटकर नेत्र कहीं और ना चले जाएँ। हमारी तिल जैसी सेवा से भी अकारण प्रसन्न हो जाने वाले हमारे परमाराध्य श्री युगल श्यामा श्याम हम पर सदैव कृपा करें। मकर संक्रांति की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं !!

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
  
  &nb

Show More

गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई

ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
  
      ..- ._.--.
      '-.,    .'
      -' मेरा '-.    ..
._.-.'  भारत       ' -'  .-'
'._/|  महान      ''. ;'-
     '.              /
       '.         .'
         \    /
            ' '
         
 मेरा भारत महान

    वंदे मातरम

बेटी से माँ का सफ़र  (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)

बेटी से माँ का सफ़र
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र
उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र

पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी&nbs

Show More

बेटी से माँ का सफ़र  (बहुत खूबसूरत पंक्तिया , सभी महिलाओ को समर्पित)

बेटी से माँ का सफ़र
बेफिक्री से फिकर का सफ़र
रोने से चुप कराने का सफ़र
उत्सुकत्ता से संयम का सफ़र

पहले जो आँचल में छुप जाया करती थी  ।
आज किसी को आँचल में छुपा लेती हैं ।

पहले जो ऊँगली पे गरम लगने से घर को उठाया करती थी ।
आज हाथ जल जाने पर भी खाना बनाया करती हैं ।
 
छोटी छोटी बातों पे रो जाया करती थी
बड़ी बड़ी बातों को मन में  रखा करती हैं ।

पहले दोस्तों से लड़ लिया करती थी ।
आज उनसे बात करने को तरस जाती हैं ।

माँ कह कर पूरे घर में उछला करती थी ।
माँ सुन के धीरे से मुस्कुराया करती हैं ।

10 बजे उठने पर भी जल्दी उठ जाना होता था ।
आज 5 बजे उठने पर भी
लेट हो जाता हैं ।

खुद के शौक पूरे करते करते ही साल गुजर जाता था ।
आज खुद के लिए एक कपडा लेने में आलस आ जाता हैं ।

पूरे दिन फ्री होके भी बिजी बताया करते थे ।
अब पूरे दिन काम करके भी फ्री
कहलाया करते हैं ।

साल की एक एग्जाम के लिए पूरे साल पढ़ा करते थे।
अब हर दिन बिना तैयारी के एग्जाम दिया करते हैं ।

ना जाने कब किसी की बेटी
किसी की माँ बन गई ।
कब बेटी से माँ के सफ़र में तब्दील हो गई .....
😊😊😊

सुनो गौर से की क्या कहती हैं ख़ामोशियाँ,

कुछ कहने को कितना सहती हैं ख़ामोशियाँ ।

किनारा मिलता है इश्क़ को, डूबने के बाद,

दो दिलों के बीच में ही बहती हैं ख़ामोशियाँ ।

॥ ॐ ॥

प्रेम, सुख, शान्ति, ख़ुशी, उन्नति, यश, सौहार्द, भाईचारा, एकता एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ आपको सपरिवार नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
🙏💐🙏.

नया सवेरा एक नई किरण के साथ, नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ

आपको नया साल मुबारक हो, हमारी ढेर सारी शुभकामनाओं के साथ...

As we celebrate the New Year, I wish everyone success, a healthy long life and a fresh new start. Happy New Year!

Wish you a year full of Happiness, Health, Wealth, Love and Prosperity.❤💥✨
May this year bring lots of joy to you and your family.
Happy New Year !!

प्रभु आपको सुबह की पहली  किरण से शुरु होने वाले नये साल में सुख , शांति, शक्ति, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, समृध्दि, साधना, संस्कार, और  स्वास्थ्य दे। नये साल की ढेरों शुभ कामनाओं के साथ आप ओर आपके परिवार को मेरी तरफ  से नऐ साल कि हार्दिक शुभ कामनाऐं।

" नूतन वर्षाभिनंदन " 🌹🌹

May each day of the coming year be vibrant and cheerful. May each day bring along many reasons for smiles and celebrations.
Happy New Year!

ईश्वर आपकी प्रातः काल की प्रथम किरण से प्रारंभ होने वाले नूतन वर्ष में सभी मनोकामनाऐं पूर्ण करे ।।

सुख ,शांति,शक्ति,सम्पत्ति,स्वरुप, संयम,सादगी,सफलता,समृद्धि, साधना,संस्कार,और स्वास्थ्य प्रदान करें ।             

नये साल की अनेक शुभकामनाओं के साथ आप सबको नव वर्ष  की हार्दिक मंगलमय शुभकामना 🙏💐

सूर्य संवेदना पुष्पे:, दीप्ति कारुण्यगंधने|
लब्ध्वा शुभम् नववर्षेअस्मिन् कुर्यात्सर्वस्य मंगलम् ||

जिस तरह सूर्य प्रकाश देता है, संवेदना करुणा को जन्म देती है, पुष्प सदैव महकता रहता है, उसी तरह यह नूतन वर्ष आपके लिए हर दिन, हर पल के लिए मंगलमय हो।

🌹नववर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएँ 🌹

🎊🎉🌟✨💐
Wishing you and your family a very Happy and Prosperous New Year!
May this New Year brings Happiness,  Success and Sound Health in your lives!
💐🎉🎊🌟✨🎁
Happy New Year

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

"आज तो काम तमाम मेरा..!" उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आ

Show More

एक दिन एक कुत्ता जंगल में रास्ता खो गया..

तभी उसने देखा, एक शेर उसकी तरफ आ रहा है..।
कुत्ते की सांस रूक गयी..

"आज तो काम तमाम मेरा..!" उसने सोचा..

MBA ka lesson yaad aa gaya aur

फिर उसने सामने कुछ सूखी हड्डियाँ पड़ी देखि..
वो आते हुए शेर की तरफ पीठ कर के बैठ गया और एक सूखी हड्डी को चूसने लगा..

और जोर जोर से बोलने लगा,

 "वाह ! शेर को खाने का मज़ा ही कुछ और है.. एक और मिल जाए तो पूरी दावत हो जायेगी !"

और उसने जोर से डकार मारा.. इस बार शेर सोच में पड़ गया..

 उसने सोचा- "ये कुत्ता तो शेर का शिकार करता है ! जान बचा कर भागो !"

और शेर वहां से जान बचा के भागा..

पेड़ पर बैठा एक बन्दर यह सब तमाशा देख रहा था..

उसने सोचा यह मौका अच्छा है शेर को सारी कहानी बता देता
हूँ ..

शेर से दोस्ती हो जायेगी और उससे ज़िन्दगी भर के लिए जान का खतरा दूर हो जायेगा..

वो फटाफट शेर के पीछे भागा..

कुत्ते ने बन्दर को जाते हुए देख लिया और समझ गया की कोई लोचा है..

उधर बन्दर ने शेर को सब बता दिया की कैसे कुत्ते ने उसे बेवकूफ बनाया है..

शेर जोर से दहाडा, -"चल मेरे साथ, अभी उसकी लीला ख़तम करता हूँ".. और बन्दर को अपनी पीठ पर बैठा कर शेर कुत्ते की तरफ लपका..

Can you imagine the quick "management" by the DOG...???

कुत्ते ने शेर को आते देखा तो एक बार को उसके आगे जान का संकट आ गया मगर फिर हिम्मत कर कुत्ता उसकी तरफ पीठ करके बैठ गया l

 Another lesson of MBA applied aur जोर जोर से बोलने लगा,-

 "इस बन्दर को भेजे 1 घंटा हो गया..
साला एक शेर को फंसा कर नहीं ला सकता !"

यह सुनते ही शेर ने बंदर को पटका और वापस भाग गया ।'

Be a Smart Worker rather than a Hard Worker
😎

सिर्फ एहसान जताना था..
           तो आने कि जरूरत क्या थी...
   हाल पूछा भी नही और हाल
               बताया भी नही..
एेसे आना था तो आने कि जरूरत क्या थी..!!

सरसों का तेल
हाथ-पैरों या पैरों के तलुवों में जलन होने पर सरसों का तेल लगाने से लाभ होता है। 2 गिलास गर्म पानी में 1 चम्मच सरसों का तेल मिलाकर रोजाना दोनों पैर इस पानी के अंदररखें। 5 मिनट के बाद पैरो को किसी खुरदरी चीज से रगड़कर ठण्डे पानी से धोने से पैर साफ रहते हैं और पैरों की गर्मी दूर होती है।

अदरक
अदरक के रस में थोड़ा सा जैतून तेल या नारियल तेल मिक्‍स कर के गरम कर लें और इससे अपने एडियों तथा तलवों पर 10 मिनट के लिये मालिश करें। आप चाहें तो शरीर में खून के दौरे को बढाने के लिये रोज एक छोटा अदरक का टुकड़ा चबाएं।

Christmas ka ye pyara sa tyohaar
Jeevan me laye khushiyan apaar
Santa clause aayee aapke dwar
Subhkamna hamari kare sweekar

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard