loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 13

5804 Messages

 

खाटू श्याम बाबा की कहानी .....🍁🍁🍁🍁

 

📢राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का सुप्रसिद्ध मंदिर है|

 

खाटू श्याम बाबा कौन हैं :  

 

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है. महाभारत की

Show More

 

खाटू श्याम बाबा की कहानी .....🍁🍁🍁🍁

 

📢राजस्थान के सीकर जिले में श्री खाटू श्याम जी का सुप्रसिद्ध मंदिर है|

 

खाटू श्याम बाबा कौन हैं :  

 

खाटू श्याम जी का असली नाम बर्बरीक है. महाभारत की एक कहानी के अनुसार बर्बरीक का सिर राजस्थान प्रदेश के खाटू नगर में दफना दिया था. इसीलिए बर्बरीक जी का नाम खाटू श्याम बाबा के नाम से प्रसिद्ध हुआ. वर्तमान में खाटूनगर सीकर जिले के नाम से जाना जाता है. खाटू श्याम बाबा जी कलियुग में श्री कृष्ण भगवान के अवतार के रूप में माने जाते हैं.

 

खाटू श्याम बाबा की कहानी :

 

श्याम बाबा घटोत्कच और नागकन्या नाग कन्या मौरवी के पुत्र हैं. पांचों पांडवों में सर्वाधिक बलशाली भीम और उनकी पत्नी हिडिम्बा बर्बरीक के दादा दादी थे. कहा जाता है कि जन्म के समय बर्बरीक के बाल बब्बर शेर के समान थे, अतः उनका नाम बर्बरीक रखा गया.

 

बर्बरीक बचपन में एक वीर और तेजस्वी बालक थे. बर्बरीक ने भगवान श्री कृष्ण और अपनी माँ मौरवी से युद्धकला, कौशल सीखकर निपुणता प्राप्त कर ली थी. बर्बरीक ने भगवान शिव की घोर तपस्या की थी, जिसके आशीर्वादस्वरुप भगवान ने शिव ने बर्बरीक को 3 चमत्कारी बाण प्रदान किए. इसी कारणवश बर्बरीक का नाम तीन बाणधारी के रूप में भी प्रसिद्ध है. भगवान अग्निदेव ने बर्बरीक को एक दिव्य धनुष दिया था, जिससे वो तीनों लोकों पर विजय प्राप्त करने में समर्थ थे.

 

जब कौरवों-पांडवों का युद्ध होने का सूचना बर्बरीक को मिली तो उन्होंने भी युद्ध में भाग लेने का निर्णय लिया. बर्बरीक अपनी माँ का आशीर्वाद लिए और उन्हें हारे हुए पक्ष का साथ देने का वचन देकर निकल पड़े. इसी वचन के कारण हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा यह बात प्रसिद्ध हुई.

 

जब बर्बरीक जा रहे थे तो उन्हें मार्ग में एक ब्राह्मण मिला. यह ब्राह्मण कोई और नहीं, भगवान श्री कृष्ण थे जोकि बर्बरीक की परीक्षा लेना चाहते थे. ब्राह्मण बने श्री कृष्ण ने बर्बरीक से प्रश्न किया कि वो मात्र 3 बाण लेकर लड़ने को जा रहा है ? मात्र 3 बाण से कोई युद्ध कैसे लड़ सकता है. बर्बरीक ने कहा कि उनका एक ही बाण शत्रु सेना को समाप्त करने में सक्षम है और इसके बाद भी वह तीर नष्ट न होकर वापस उनके तरकश में आ जायेगा. अतः अगर तीनों तीर के उपयोग से तो सम्पूर्ण जगत का विनाश किया जा सकता है.

 

ब्राह्मण ने बर्बरीक (Barbarik) से एक पीपल के वृक्ष की ओर इशारा करके कहा कि वो एक बाण से पेड़ के सारे पत्तों को भेदकर दिखाए. बर्बरीक ने भगवान का ध्यान कर एक बाण छोड़ दिया. उस बाण ने पीपल के सारे पत्तों को छेद दिया और उसके बाद बाण ब्राह्मण बने कृष्ण के पैर के चारों तरफ घूमने लगा. असल में कृष्ण ने एक पत्ता अपने पैर के नीचे छिपा दिया था. बर्बरीक समझ गये कि तीर उसी पत्ते को भेदने के लिए ब्राह्मण के पैर के चक्कर लगा रहा है. बर्बरीक बोले – हे ब्राह्मण अपना पैर हटा लो, नहीं तो ये आपके पैर को वेध देगा.

 

श्री कृष्ण बर्बरीक के पराक्रम से प्रसन्न हुए. उन्होंने पूंछा कि बर्बरीक किस पक्ष की तरफ से युद्ध करेंगे. बर्बरीक बोले कि उन्होंने लड़ने के लिए कोई पक्ष निर्धारित किया है, वो तो बस अपने वचन अनुसार हारे हुए पक्ष की ओर से लड़ेंगे. श्री कृष्ण ये सुनकर विचारमग्न हो गये क्योकि बर्बरीक के इस वचन के बारे में कौरव जानते थे. कौरवों ने योजना बनाई थी कि युद्ध के पहले दिन वो कम सेना के साथ युद्ध करेंगे. इससे कौरव युद्ध में हराने लगेंगे, जिसके कारण बर्बरीक कौरवों की तरफ से लड़ने आ जायेंगे. अगर बर्बरीक कौरवों की तरफ से लड़ेंगे तो उनके चमत्कारी बाण पांडवों का नाश कर देंगे.

 

कौरवों की योजना विफल करने के लिए ब्राह्मण बने कृष्ण ने बर्बरीक से एक दान देने का वचन माँगा. बर्बरीक ने दान देने का वचन दे दिया. अब ब्राह्मण ने बर्बरीक से कहा कि उसे दान में बर्बरीक का सिर चाहिए. इस अनोखे दान की मांग सुनकर बर्बरीक आश्चर्यचकित हुए और समझ गये कि यह ब्राह्मण कोई सामान्य व्यक्ति नहीं है. बर्बरीक ने प्रार्थना कि वो दिए गये वचन अनुसार अपने शीश का दान अवश्य करेंगे, लेकिन पहले ब्राह्मणदेव अपने वास्तविक रूप में प्रकट हों.

 

भगवान कृष्ण अपने असली रूप में प्रकट हुए. बर्बरीक बोले कि हे देव मैं अपना शीश देने के लिए बचनबद्ध हूँ लेकिन मेरी युद्ध अपनी आँखों से देखने की इच्छा है. श्री कृष्ण बर्बरीक ने बर्बरीक की वचनबद्धता से प्रसन्न होकर उसकी इच्छा पूरी करने का आशीर्वाद दिया. बर्बरीक ने अपना शीश काटकर कृष्ण को दे दिया. श्री कृष्ण ने बर्बरीक के सिर को 14 देवियों के द्वारा अमृत से सींचकर युद्धभूमि के पास एक पहाड़ी पर स्थित कर दिया, जहाँ से बर्बरीक युद्ध का दृश्य देख सकें. इसके पश्चात कृष्ण ने बर्बरीक के धड़ का शास्त्रोक्त विधि से अंतिम संस्कार कर दिया.

 

महाभारत का महान युद्ध समाप्त हुआ और पांडव विजयी हुए. विजय के बाद पांडवों में यह बहस होने लगी कि इस विजय का श्रेय किस योद्धा को जाता है. श्री कृष्ण ने कहा – चूंकि बर्बरीक इस युद्ध के साक्षी रहे हैं अतः इस प्रश्न का उत्तर उन्ही से जानना चाहिए. तब परमवीर बर्बरीक ने कहा कि इस युद्ध की विजय का श्रेय एकमात्र श्री कृष्ण को जाता है, क्योकि यह सब कुछ श्री कृष्ण की उत्कृष्ट युद्धनीति के कारण ही सम्भव हुआ. विजय के पीछे सबकुछ श्री कृष्ण की ही माया थी.

 

बर्बरीक के इस सत्य वचन से देवताओं ने बर्बरीक पर पुष्पों की वर्षा की और उनके गुणगान गाने लगे. श्री कृष्ण वीर बर्बरीक की महानता से अति प्रसन्न हुए और उन्होंने कहा – हे वीर बर्बरीक आप महान है. मेरे आशीर्वाद स्वरुप आज से आप मेरे नाम श्याम से प्रसिद्ध होओगे. कलियुग में आप कृष्णअवतार रूप में पूजे जायेंगे और अपने भक्तों के मनोरथ पूर्ण करेंगे.

 

भगवान श्री कृष्ण का वचन सिद्ध हुआ और आज हम देखते भी हैं कि भगवान श्री खाटू श्याम बाबा जी अपने भक्तों पर निरंतर अपनी कृपा बनाये रखते हैं. बाबा श्याम अपने वचन अनुसार हारे का सहारा बनते हैं. इसीलिए जो सारी दुनिया से हारा सताया गया होता है वो भी अगर सच्चे मन से बाबा श्याम के नामों का सच्चे मन से नाम ले और स्मरण करे तो उसका कल्याण अवश्य ही होता है. श्री खाटू श्याम बाबा (Shri Khatu Shyam Baba ji) की महिमा अपरम्पार है, सश्रद्धा विनती है कि बाबा श्याम इसी प्रकार अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाये रखें.🌹🌹🕉🙏

 

 

 

"ऐ वतन,वतन मेरे आबाद रहे तू,.
मैं जहां रहूं-जहां में याद रहे तू..
ऐ वतन,मेरे वतन,प्यारे वतन...
तू ही मेरी मंजिल,पहचान तुझी से"

मां भारती के वीर शहीदों को नमन करते हुए,आप सभी को स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं

बहुत पहले से उन क़दमों की आहट जान लेते हैं
तुझे  ए जिन्दगी,हम दूर से पहचान लेते हैं

तबीयत अपनी धबराती है जब सुनसान रातों में
हम ऐसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं

जिनकी याद में हम दीवाने हो गए,
वो हम ही से बेगाने हो गए,
शायद उन्हें तलाश है अब नये प्यार की,
क्यूंकि उनकी नज़र में हम पुराने हो गए!

मोहब्बत का रुतबा
तुम क्या जानो हमदम..!!
अगर तुम्हारे आवाज़ में दर्द है,
तो मेरी आँखों में भी इश्क़ है.

कभी कभी "मजबूत हाथों" से पकड़ी हुई, "उँगलियाँ" भी छूट जाती हैं...;
क्योकि "रिश्ते" ताकत से नही दिल से निभाये जाते हैं...!

🙏कुछ तो बेहतर हुई है हवा इन दिनों मेरे हिंदुस्तान की,

💕आशिकी अब हुस्न से ज्यादा मुल्क से की जाने लगी है

आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए,

दिल है बेघर उसे एक घर चाहिए,

बस यूँही साथ चलते रहो ऐ दोस्त ,

यह दोस्ती हमें उम्र भर चाहिए..

हैप्पी  फ्रेंडशिप  डे.

साली (जीजा से) - जीजू-जीजू आपने सोचा है, 

कि लोफर और ऑफर में क्या अंतर है, 

रोमियो जीजा : देखो साली साहिबा अगर आप,

मुझे प्यार करने को बोलोगे तो वह ऑफर कहलाएगा,

और मैं कहूं तो आप मुझे 'लोफर' कहोगी।

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते!
गम के आंसू न बहते तो और क्या करते!
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ!
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते!

Anniversary is a time to celebrate the joys of today, the memories of yesterday, and the hopes of tomorrow.

सवाल : एडमिन किसे कहते है ??

उत्तर : भटकते हुए भूत प्रेतों को बहला फुसलाकर कर एक चबूतरे पर बैठाने वाला तांत्रिक😂😂😂😂😂😂

गार्डन में एक लड़का लड़की हाथों में हाथ डाले एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए थे तभी एक बुजुर्ग आदमी वहां आ जाता है

आदमी- बेटा क्या यही हमारी संस्कृति है ?

लड़का- नहीं अंकल ये तो जागृति है आप किसी और पेड़ के नीचे जाकर देखो।

पिता - बेटा, एक ज़माना था जब मैं 10/- ले कर बाज़ार जाता था और किराना, सब्ज़ी, दूध सब ले आता था…

बेटा – पिताजी, अब ज़माना बदल गया है।  आजकल हर दूकान पे CCTV-Camera लगे होते है।

क्या आप उस इंसान की शादी में जाओगे..🙄

जिससे आप खुद शादी करना चाहते थे...😝😂

लेडी डॉक्टर : शर्माओ मत में डॉक्टर हु, सिर्फ़ बताओ क्या प्रॉब्लम हैं, में ख़ुद चेक करूँगी..!! 

आदमी : मेरी पत्नी को लगता हैं मेरे 💋 होंटो का स्वाद फीका हैं..!!

एक लड़के की नयी नयी शादी हुई,

पहली बार ससुराल गया,

साली से बोला – आपके गांव में सबसे मशहूर चीज़ क्या है,

साली – एक ही चीज़ मशहूर थी वो भी आप ले गए |

एक खूबसूरत लडकी बस स्टैंड पर खडी थी…

एक नौजवान बोला- चांद तो रात में निकलता हैं,

आज दिन में कैसे निकल आया….?

लडकी बोली- अरे उल्लू तो रात को बोलता था,

आज दिन में कैसे बोल रहा हैं…..!!

पत्नी – अजी, एक बात बताओ…
आदमी के मरने के बाद स्वर्ग में अप्सरा मिलती है तो औरत को क्या मिलते है ?
पति – बंदर  मिलते है बंदर
पत्नी – ये तो गलत बात है,
तुम्हें तो यहाँ भी अप्सरा और वहाँ भी अप्सरा,
और हमें तो यहाँ भी बंदर और वहाँ भी बंदर…

💐💐💐 Judaai 💐💐💐

💝💝💝दिल को आता है जब भी ख्याल उनका
तस्वीर से पूछते हैं हाल उनका
वो कभी हमसे पूछा करते थे जुदाई क्या है
आज समझ में आया है सवाल उनका💓💓💓

कल रात एक शादी में गया ।

वहां, जैसे ही डीजे ने यह गाना बजाया…

‘जिसको डांस नहीं करना वो जाकर अपनी भैंस चराए’

ज्यादातर पति अपनी पत्नी को खाना खिलाने ले गए !!!

लड़कों के पांच दु:ख…..!

1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!

2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!

3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!

Show More

लड़कों के पांच दु:ख…..!

1. लड़की अगर दिल से अच्छी हो तो अच्छी दिखती नहीं है….!

2. लड़की अगर अच्छी दिखे तो दिल से अच्छी होती नहीं है…!

3. लड़की अगर सुंदर भी हो और अच्छी भी, तो सिंगल नहीं होती….!

4. सुंदर और अच्छी लड़की अगर सिंगल मिल भी जाए तो उसका एक तगड़ा सा भाई होता है….!

5. सबसे दुःख वाली बात तो यह है कि अगर सुंदर और अच्छी लड़की का तगड़ा भाई नहीं हुआ तो दोस्तो वह हर लड़के से भाई जैसा ही बर्ताव करती है…!!

याद करेंगे तो दिन से रात हो जायेगी,

आईने में देखिये खुद को हमसे बात हो जायेगी,

शिकवा न करीये हमसे मिलने का,

आँखे बंद करीये मुलाकात हो जायेगी

मेरा भी #मन करता है , कभी कभी कि..🤔🤔

मैं भी #किसी के #प्यार में #गिर जाऊं
 
पर #डर लगता है, कहीं #हाथ पैर  #टूट गये तो

😐🤷🤔🤔🥴🥴🥴🤔🤣🤣

मैंने दिल से कहा उसे
थोड़ा कम याद किया कर

दिल ने कहा वो साँस है तेरी
तू साँस ही मत लिया कर |||
💔💔💔💔💔💔💔💔

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard