loader
R Kumar

R Kumar

Total Followers : 13

5804 Messages

तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है,
 ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है..!!

 हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
 उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है..!!

 हमारी आँखों को मैला तो कर दिया

Show More

तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है,
 ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है..!!

 हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
 उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती है..!!

 हमारी आँखों को मैला तो कर दिया लेकिन,
 मुहब्बतों में चमक आंसुओं से आती है..!!

 इसीलिए तो अँधेरे हसीन लगते हैं,
 कि रात मिल के तेरे गेसुओं से आती हैं..!!

 ये किस मक़ाम में पहुंचा दिया मुहब्बत ने,
 कि तेरी याद भी अब कोशिशों से आती है..!!

फुर्सत मिले तो आना कभी दिल की गलियों तक  ❣💘❣💘❣💘
हम धड़कनों में अपनी तुम्हारा_नाम सुनाएंगे...!!! 💗💗💗💗💗💗

कुछ फूल गिर के टूट रहे थे ज़मीन पर,
कपड़ा न तान पाये हम कपड़ों के शहर में

जरा सी उदासी देखे और वो कायनात पलट दे...
ऐसा भी एक यार होना चाहिये...  ❤

मुझे जन्नत की खुशियां नही चाहिए माँ
बस तेरी वो ऊँगली चाहिए जिसे पकड़  कर
मैं बड़ा हुआ हूं माँ
जिसे पकड़कर मैंने चलना सीखा है माँ
इस दुनिया की भीड़ में फिर हाथ थाम लो माँ
मैं बड़ा जरूर हुआ हूं मगर
दिल से अभी भी बच्चा हूं माँ
I need u ,& I love u maa

होती है तेरे नाम से भोर ...🌈🦚🦜
हरि...👏☺
तू थामे रखना हमारी डोर ...🤝💞🌹

 🙏🌹 जय श्री राधे🙏🌹

पादना’ बुरी बात नही है भाई !!
आज मै “पाद” विषय पर बात कर रहा हूं, जिसका नाम लेना भी असभ्यता समझी जाती है, लेकिन पाद क्या अपनी मर्जी से आता है, वो तो खुद ही कभी भी, कहीं भी आ सकता है ! यदि आपका डाक्ट

Show More

पादना’ बुरी बात नही है भाई !!
आज मै “पाद” विषय पर बात कर रहा हूं, जिसका नाम लेना भी असभ्यता समझी जाती है, लेकिन पाद क्या अपनी मर्जी से आता है, वो तो खुद ही कभी भी, कहीं भी आ सकता है ! यदि आपका डाक्टरी चेकअप हुआ होगा तो डाक्टर ने आपसे यह सवाल भी अवश्य किया होगा कि पाद ठीक से आता है ? क्योंकि डाक्टर जानता है कि पाद चेक करने की अभी तक कोई अल्ट्रासाउंड या MRI जैसी मशीन नही बनी !

यदि आपको दिन में 4 बार और रात को लगभग 10 बार अलग अलग तरह के पाद नही आते तो आपका सजना, संवरना सब बेकार है, क्योंकि अन्दर से आपका सिस्टम बिगड़ा हुआ है, यदि लीवर ही ठीक से काम नही कर रहा तो अन्य अंगो को पोषण कहां से मिलेगा !
इसलिये पादने मे संकोच न करें और खूब पादें ! क्योंकि पादना बुरी बात नही है भाई !

🚶💨पाद पांच प्रकार के होते हैं:-
1 – ‘भो पाद’ (पादों का राजा)
यह घोषणात्मक और मर्दानगी भरा होता है ! इसमे आवाज मे धमक ज्यादा और बदबू कम होती है, जितनी जोर आवाज, उतनी कम बदबू !
2 – ‘शहनाई’ –
हमारे पूर्वजो ने इसे मध्यमा भी कहा है ! इसमे से आवाज निकलती है ठें ठें या कहें पूंऊऊऊउऊ..!
3 – ‘खुरचनी’ –
इसकी आवाज पुराने कागज के सरसराहट जैसी होती है! यह एक बार मे नही निकलता है, बल्कि एक के बाद एक कई ‘पिर्र..पिर्र..पिर्र..पिर्र’ की आवाज के साथ आता है !
4 – ‘तबला’ –
तबला पाद एक फट की आवाज के साथ आता है ! यह अपने मालिक की इजाजत के बगैर ही निकल जाता है और अगर हम लोगों के बीच बैठे हों तो हास्य के पात्र बन जाते हैं !
5 – ‘फुस्की’ –
यह एक निःशब्द ‘बदबू बम’ है ! चूंकि इसमें आवाज नही होती है इसलिए ये पास बैठे व्यक्ति को बदबू का गुप्त दान देता है और दाता अपनी नाक को बंद कर के नही पादने का दिखावा करता है, लेकिन आप कुछ ना बोलें केवल जापानी कहावत ” जो बोला, सो पादा ” याद रखें, इससे दाता स्वयं ही पकड़ मे आ जायेगा !
अब अपने पाद की श्रेणी निर्धारित करते हुए पाद का आनन्द उठाइये तथा जम कर, बेझिझक और खुलकर पादिये…
😄😄😄💭💭💨🙊🙊😝😛

😀 ट्राई मारते रहना चाहिए दोस्तों ,

फोन और दिल ❣ कभी भी लग सकता है

💐💐💐 असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो,

✋ क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो,

😊 जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,

👍 संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम,

🙏 कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती। 🌿🌹🌿

पानी

आकाश से गिरे तो  ♡ बारिश

आकाश की ओर उठे तो   ♡ भाप

अगर जम कर गिरे तो    ♡ ओले

अगर गिर कर जमे तो    ♡ बर्फ

फूल पर हो तो               ♡ ओस

फूल से निकले तो     &nbs

Show More

पानी

आकाश से गिरे तो  ♡ बारिश

आकाश की ओर उठे तो   ♡ भाप

अगर जम कर गिरे तो    ♡ ओले

अगर गिर कर जमे तो    ♡ बर्फ

फूल पर हो तो               ♡ ओस

फूल से निकले तो          ♡ इत्र

जमा हो जाए तो            ♡ झील

बहने लगे तो                 ♡ नदी

सीमाओं में रहे तो          ♡ जीवन

सीमाएं तोड़ दे तो          ♡ प्रलय

आँख से निकले तो         ♡ आँसू

शरीर से निकले तो         ♡ पसीना और

 प्रभु के चरणों को छू कर ♡  निकले तो चरणामृत

Save Water💧Save Life💧

पत्नी के मांग के बीच सिन्दूर

यदि पत्नी के मांग के बीच सिन्दूर लगा हुआ है ,तो उसके पति की अकाल मृत्यु नही हो सकती!

❗जो स्त्री अपनी मांग के सिन्दूर को बालो से छिपा लेती है ,उसका पति समाज में छिप जाता

Show More

पत्नी के मांग के बीच सिन्दूर

यदि पत्नी के मांग के बीच सिन्दूर लगा हुआ है ,तो उसके पति की अकाल मृत्यु नही हो सकती!

❗जो स्त्री अपनी मांग के सिन्दूर को बालो से छिपा लेती है ,उसका पति समाज में छिप जाता है ।

❗जो स्त्री बीच मांग में सिन्दूर लगा कर किनारे की तरफ सिन्दूर लगाती है ,उसका पति उससे किनारा कर लेता है।

❗यदि स्त्री के बीच मांग में सिन्दूर भरा है ,तो उसके पति की आयु लम्बी होती है ।
❗रामायण में एक प्रसंग आता है ,जब बालि और शुग्रीव के बीच युद्ध हो रहा था तब श्रीराम ने बालि को नही मारा ।

जब बाली के हाथों मार खाकर सुग्रीव  श्रीराम के पास पहुँचा तो श्रीराम ने कहा की तुम्हारी और बाली  की शक्ल एक सी है, इस लिये मैं भ्रमित हो गया ।

अब आप ही बताइये श्रीराम के नजरो से भला कोई छुप सकता है क्या ।
असली बात तो यह थी जब श्रीराम ने यह देख लिया की बालि की पत्नी तारा की मांग सिन्दूर से भरी हुई है।

तो उन्होने सिन्दूर का सम्मान करते हुऐ बाली  को नही मारा।

दूसरी बार जब   सुग्रीव ने  बाली  को ललकारा तब तारा स्नान कर रही थी  , उसी समय भगवान ने देखा की मौका हैं देखकर बाण छोड़ दिया ।

बहुत "कमियां" निकलते हैं
    हम दूसरों में "अक्सर"

  आओ एक "मुलाकात"
जरा "आईने" से भी कर लें

       🙏  राधे राधे 🙏

बीवी से झगड़ा- "फायदा या नुक्सान "
महीने में एक बार जरुर करें बीवी से झगड़ा, क्योकिं, मिलेंगे ये 8 फायदे।

➡ 1. नींद में कोई व्यवधान नहीं आता।
✔सुन रहे हो क्या,
✔ लाइट बंद करो,
✔ पंखा बंद करो,
✔ चादर इधर दो

Show More

बीवी से झगड़ा- "फायदा या नुक्सान "
महीने में एक बार जरुर करें बीवी से झगड़ा, क्योकिं, मिलेंगे ये 8 फायदे।

➡ 1. नींद में कोई व्यवधान नहीं आता।
✔सुन रहे हो क्या,
✔ लाइट बंद करो,
✔ पंखा बंद करो,
✔ चादर इधर दो,
✔ इधर देखो टाइप कुछ भी बाते नहीं होती।

➡ 2. पैसे की बचत
जब बीवी से झगड़ा हुआ रहता है इस दौरान बीवी पैसे नहीं मांगती।

➡3. तनाव से मुक्ति।
झगड़े के दौरान बातचीत बंद होती है। जिससे किचकिच कम होती है और पति तनाव से मुक्त रहता है।

➡ 4.आत्मनिर्भरता आती है
जो अपना काम आप कर सकते हैं वो इसलिए नहीं करते कि बीवी कर देती है। झगड़े के बाद वो छोटे मोटे काम (खुद ले कर पानी पीना, नहाने के बाद अपने कपडे खुद निकालना, अपने लिए खुद चाय बनाना) खुद कर के आदमी आत्मनिर्भर हो जाता है।

➡ 5. काम में व्यवधान नहीं होता
झगडे के दौरान काम के समय आपको बीवी के फ़ालतू कॉल (जानू क्या कर रहे हो, मन नहीं लग रहा है, आज बहुत गर्मी है, इस प्रकार के) नहीं आते। जिससे आप अपने काम में ध्यान केंद्रित कर सकते है।

➡ 6. घर जल्दी जाने की चिंता से मुक्ति।
अधिकांश पतियों को काम के बाद जल्दी घर आने के लिए घर से बारम्बार फ़ोन आते है। मगर एक बार झगड़ा हो जाने के बाद आप कुछ दिन तक इस चिंता से दूर रह सकते है।

➡ 7. आप का मूल्य बढ़ता है।
ये इंसान का मनोविज्ञान है कि जो चीज नहीं होती उसके मूल्य का अहसास तभी होता है। झगडे के दौरान बीवी को आपकी मूल्य का अहसास होता है।

➡ 8. प्यार बढ़ता है।
आपस में झगडे से प्यार बढ़ता है। क्योकि अक्सर देखा गया है एक बार बारिश हो जाए तो मौसम सुहाना हो जाता है।

🌷 विशेष :- झगडा अपनी रिस्क पर व अपनी सामर्थ्य के अनुसार करे। इसके साइड इफेक्ट्स की कोई गारंटी नहीं होगी।।
🤓😁😊😎।😎😎😎😎😎

चांद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ए हवा तुझसे जरा धीरे चलना
मेरे दोस्तों को बड़ी प्यारी नींद आई है.....

           शुभ रात्रि

अगर आपका ## प्यार बस मे ##नही है 😂
तो ## पक्का ## ट्रेन 😂##मे होगा 😂😂

नींद बेचकर आँखों ने, कुछ ख्वाब खरीदे हैं,
ठहरे हुए, समन्दर से,..कुछ सैलाब खरीदे हैं..

ऐ जिंदगी तू शौक से ले इम्तेहान लेकिन सुन,
तेरी ही नुमाईश से मैंने कुछ खिताब खरीदे हैं..

रोज टहलते सड़कों पर, कई गुल

Show More

नींद बेचकर आँखों ने, कुछ ख्वाब खरीदे हैं,
ठहरे हुए, समन्दर से,..कुछ सैलाब खरीदे हैं..

ऐ जिंदगी तू शौक से ले इम्तेहान लेकिन सुन,
तेरी ही नुमाईश से मैंने कुछ खिताब खरीदे हैं..

रोज टहलते सड़कों पर, कई गुलदस्ते देखे हैं,
पर हमने फुटपाथों से, ..कुछ गुलाब खरीदे हैं..

तुम चाँद ले आए अपने घर,. सम्भाल के ऱखो,
हमने चिरागों की लौ से कुछ महताब खरीदे हैं..

सुना है वो, जिन्दगी का लेखा जोखा रखता है,
चंद जिंदगियों के उसी से मैंने हिसाब खरीदे हैं..

ऐ इंसान, क्यों तू इंसान को ही खाने में लगा है,
आजा, ..मैंने कुछ पकवान लाजबाब खरीदे हैं.....!!!

मोती हूँ तो दामन में पिरो लो मुझे अपने,

आँसू हूँ तो पलकों से गिरा क्यूँ नही देते?

साया हूँ तो साथ ना रखने की वजह क्या?

पत्थर हूँ तो रास्ते से हटा क्यूँ नही देते?

बता तुम्हें मैं क्या लिखूँ...

शाम लिखूँ कि जलता चराग लिखूँ...
          इश्क लिखूँ...
या इश्क के पार लिखूँ...

 तुम्हारी मुस्कुराहट... जो गिराती हैं...
अक्सर बिजलियाँ मुझपे...
      उस मुस्कान को नसीब लिखूँ...
या अपनी जान लिखूँ.. 

दूर लिखूँ कि इस #दिल के पास लिखूँ...
धड़कन लिखूँ...
     या धड़कनों के राज़ लिखूँ...

... बता तुम्हें क्या लिखूँ...!!

अन्धेरा वहां नही जहां तन गरीब है
अन्धेरा वहां है जहां मन गरीब है

जिन्दगी की हकीकत को बस इतना जाना हैं
दर्द में अकेले और खुशियो में जमाना हैं..

गुज़ारिशें थक न जायें  कहीं मिन्नते करते करते.....!
कभी तो दुआ की तरह आ के तूम थाम लो मुझे.....!!

बहुत खुबसुरत आंखें हैं तुम्हारी
तू जो देख ले जिसको
वो बहकता जरूर है
💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞💞

हम तड़प रहे है याद में तेरी देखो कैसी जुदायी है
हर पल अब मै रब से पूछू कैसी दुनिया बनायी है

मेरे ही सपनो में तूने अपनी दुनिया बनायी थी
तूने मुझसे प्यार किया था तूने कसमें खायी थी

मेरे अरमानों ने देखो कैसी ठोकर खायी है
हर पल अब मै रब से पूछू कैसी दुनिया बनायी है

दीपावली स्पेश्यल
पति :- अर्ज करता हूँ कि

जग घूमिया थारे जैसा ना कोई
जग घूमिया थारे जैसा ना कोई

पत्नी :-
घर की साफसफाइ में हाथ बटाओ वरना दिमाग घूमिया, तो म्हारे जैसा ना कोई !!!

Diwali is a festival full of sweet, childhood memories. The sky is full of fireworks. Mouth is full of sweets. House full of diyas and hearts full of joy. Wishing you all a very happy Diwali.

Our Other Projects

Resume Creating
Resume Creating
Tourist Helps
Tourist Helps
All Exam Info
All Exam Info
Developer Wizard
Developer Wizard